शाहरुख़ खान और गौरी का प्यार तो पूरी इंडस्ट्री में चर्चित है लेकिन कभी किसी ने सोचा होगा कि आखिर गौरी से इतना प्यार होने के बावजूद शाहरुख़ आयशा से क्यों लगाव कर बैठे हैं.
कैसा बॉलीवुड माँ और बच्चों की उम्र एक जैसी
वैसे आपको बता दे कि शाहरुख़ के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले ही गौरी से शादी कर ली थी. उन दोनों में इतना प्यार था कि दोनों शादी के बंधन में खुद को बंधने से रोक नही पायें.
अब उनकी शादी को इतने साल हो गये है और उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम है. उनकी मैरिड लाइफ भी बहुत ही अच्छी चल रही है. अब चले भी क्यों ना, आखिर लव किंग की लाइफ जो है.
शाहरुख़ खान का आयशा की तरफ झुकाव
फिलहाल आपको ये आयशा की कहानी के बारे में बताये तो एक बार फरीदा जलाल के टॉक शो में दोनों गये जहाँ शाहरुख़ ने अपने रिसेप्शन कि बात बताते हुए कहा कि मेरे परिवार के कुछ लोग पुरानी सोच के थे. जब उन्हें हमारी शादी का पता चला तो बोले कि लड़का मुस्लिम और लड़की हिन्दू, अब क्या ये दोनों अपना धर्म बदलेंगे.
शाहरुख़ ने भी चुटकी लेते हुए बोला कि गौरी अब बुरखा पहनेगी और अपना नाम बदलकर आयशा रखेंगी. खैर ऐसा कुछ हुआ नही जोकि आप सब देख ही रहें हैं.
वैसे हमारे पास शारुख और गौरी कुछ ऐसी तस्वीरें है, जो शायद ही अपने कभी देखीं हो.
शाहरुख़ और गौरी बंधे शादी के बंधन में
Facebook
Twitter
Google+
RSS