मुंबई: आज कल बॉलीवुड में कोई भी एक्ट्रेस उतनी चर्चा में नज़र नही आ रही है जितना की कंगना इस बार फिर से कंगना सुर्खियों में है पर इस बार ऋतिक से नही शाहरुख़ खान से जुड़ी है कंगना.
टूटा इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के सब्र का बांध, दिया सबको मुंहतोड़ जवाब
शाहरुख़ खान को क्वीन के कहा नो
शाहरुख़ खान ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की उस फिल्म में काम करने से इनकार किया है जिसमें कंगना उनके सामने होंगी.
ऐसी खबर थी कि शाहरूख ने कंगना के उस बयान के बाद भंसाली की फिल्म करने से इनकार कर दिया था जिसमें ‘‘क्वीन’’ की अभिनेत्री ने कहा था कि वो बॉलीवुड के किसी भी खान के साथ काम नहीं करना चाहती क्योंकि वो चाहती हैं कि उनकी भूमिका पुरुष कलाकारों के बराबर की हो.
शाहरूख से जब फिल्म को लेकर इनकार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको ये किसने कहा? आप जो कुछ पढ़ते हैं उन सभी पर भरोसा मत कीजिए.’’
अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया था कि भंसाली ने उन्हें दो स्क्रिप्ट का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने अभी किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहा है..
जब शाहरूख से जब ये पूछा गया कि वो चोपड़ा कि किस फिल्म को खुद के सबसे करीब पाते हैं, तो उन्होंने कहा की, ‘‘ऐसी कई फिल्में हैं. मैं उनमें से एक ‘इत्तेफाक’ बना रहा हूं और हो सकता है ‘जब तक है जान’ भी हो जो कि उनकी आखिरी फिल्म थी.’’
Facebook
Twitter
Google+
RSS