नई दिल्ली: अगर आप भी उन लाखों फैन्स में से एक हैं जो शाहरुख-सलमान की जोड़ी को एक साथ देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. शाहरुख खान का कहना है कि वो और सलमान दुबारा किसी फिल्म में साथ काम करेंगे.
बता दें कि शाहरुख-सलमान ने फिल्म ‘करण-अर्जुन’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ में साथ काम किया था लेकिन उसके बाद यह जोड़ी कभी किसी फिल्म में साथ दिखाई नहीं दी.
आखिरी बार दोनों ओम शांति ओम के गाने दीवानगी दीवानगी में दिखे थे। इसके बाद सभी को पता है कि उनके बीच लड़ाई हो गई। अब दोनों फिर से एक बार साथ आ गए हैं और बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं। दोनों साथ में समय बिताते हुए भी दिख रहे हैं।
अब सवाल उठता है कि क्या ये दोनों एक्टर्स साथ में काम करेंगे? रविवार को हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में दोनों ने फ्रेंडशिप थीम पर एक सेगमेंट को होस्ट किया। जब दोनों से साथ में काम करने के बारे में पूछा गया तो इसपर उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा जल्द ही हो सकता है। इसके बाद एक्टर्स ने कहा कि इसके लिए एक बुद्धिमान लेखक और संयम रखने वाले निर्देशक की भी जरूरत है।
आप भी देखें बॉलीवुड लाइफ का ये वीडियो.
वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जायें…
Facebook
Twitter
Google+
RSS