उरी हमले के बाद बॉलीवुड में काम करने पर पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया गया, जिसके बाद पाक आर्टिस्ट्स ने भारत छोड़ दिया। इस विवाद में सबसे ज्यादा नुकसान जिन्हें हुआ उनमें वो डायरेक्टर्स शामिल हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में पाक एक्टर्स को कास्ट किया था।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ में भी पाक एक्ट्रेस माहिरा खान को कास्ट किया गया है। लेकिन वो अपने देश पाकिस्तान लौट चुकी हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स के लिए शूटिंग करना में काफी मुश्किलें पैदा हो रही हैं। खासकर उन गानों की शूटिंग में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें माहिरा और किंग खान को साथ दिखाना है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जो सीन्स शाहरुख- माहिरा को साथ में शूट करने थे अब वो सिर्फ शाहरुख के साथ शूट किए जाएंगे। सबसे ज्यादा परेशानी फिल्म के गानों की शूटिंग में आ रही है जो कि माहिरा के बगैर शूट नहीं किए जा सकते। अब फिल्ममेकर्स को शाहरुख-माहिरा के साथ गानों की शूटिंग विदेश में करनी पड़ेगी। जिससे प्रोडक्शन का बजट बढ़ जाएगा। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS