मुंबई। बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होते-होते रह गया। ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ अब 26 जनवरी को नहीं बल्कि एक दिन पहले रिलीज़ होगी। पहले ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ और शाहरुख खान की ‘रईस’ 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही थी। लेकिन अब काबिल 25 जनवरी की शाम को ही सिनेमाघरों में लग जाएगी।
शाहरुख की ‘रईस’ से एक दिन पहले रिलीज़ होगी ऋतिक रोशन की ‘काबिल’
फिल्म निर्माताओं ने बताया कि राकेश रोशन की काबिल भारत में 25 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी और शाम छह बजे के शो से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। राकेश रोशन ने ट्विटर पर लिखा, 25 जनवरी को ‘काबिल’ नाम की एक खूबसूरत प्रेम कहानी का आनंद उठाएं। यानी ‘रईस’ से तकरीबन 14 घंटे पहले ‘काबिल’ बिग स्क्रीन पर देखी जा सकेगी। इसे मार्केटिंग स्ट्रैटिजी का एक हिस्सा कहा जा सकता है। वहीं शाहरुख भी पीछे नहीं हैं, 7 दिसंबर को वो रईस का ट्रेलर 3500 स्क्रीन्स पर लांच कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस दौरान शाहरुख 9 शहरों में अपने फैंस से लाइव बात करेंगे। अब देखना ये है कि इस बड़े बदलाव का फिल्म को कितना लाभ मिलता है।
हालांकि दोनों ही फिल्म का टेस्ट और प्लॉट एकदम अलग है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘काबिल’ जहां एक खूबसूरत लवस्टोरी बताई जा रही है, वहीं राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ गैंगस्टर अरुण गांवली की जिंदगी पर आधारित फिल्म है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS