लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान खाक हो चुका था। आग में तीन लाख रूपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पे काबू
शहर के नजीबाबाद मार्ग पर प्रगति बिहार में रहने वाले राजीव सिंघल ने बैराज कालोनी के सामने मां जगदम्बा के नाम से प्रोविजन जनरल स्टोर की दुकान कर रखी है। प्रतिदिन की तरह वह रविवार को भी देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब साढ़े 11 बजे बैराज कालोनी के लोगों को दुकान से धुंआ उठता दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दुकान स्वामी व फायर ब्रिगेड को दी।
इसे भी पढ़िए: यहां की महिलाएं दिनभर मारती हैं गप्पे, रातभर कई पतियों के साथ करती हैं सम्भोग
मौके पर पहुंचे राजीव सिंघल ने दुकान का शटर उठाया, उसके अंदर भीषण आग जलती हुई दिखाई दी। सूचना के करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। पीडिघ्त दुकानदार ने आग से करीब तीन लाख रूपए का नुकसान होने व शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS