मुंबई: शाकाहारी राजकुमार राव को आगामी फिल्म ‘ट्रैप्ड’ के एक दृश्य की शूटिंग के लिए मांस खाना पड़ा. वहीं अभिनेता का कहना है कि यह अनुभव बहुत मुश्किलों भरा रहा. राजकुमार ने बताया, “विक्रमादित्य मोटवानी मेरे दृश्य में वास्तविकता लाना चाहते थे. हमने विकल्प के साथ दृश्य बनाने की कोशिश की, लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं थे.”
ये भी पढ़े :गाड़ियों के इन नम्बर्स में छुपा है बॉलीवुड सुपरस्टार की सक्सेस का राज़
Here's part 1 of the making of #Trapped. Do watch it guys. From giving my own blood to getting trapped. Watchmaaaaan https://t.co/tELL0qQti2
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 2, 2017
उन्होंने कहा, “इसके बाद मांस खाते हुए शूटिंग की गई. एक कलाकार के तौर पर मैंने यह किया, और यह अनुभव बेहद मुश्किलों भरा रहा.”
इस फिल्म में राजकुमार राव का किरदार कुछ दिनों के लिए एक ऐसे घर में फंस जाता है, जहां, खाना, पानी, बिजली और घर के बाहरी दुनिया से संपर्क करने का कोई जरिया नहीं है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर राज कुमार राव की फिल्म ट्रैप्ड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में राज कुमार राव की जबर्दस्त एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.
ट्रेलर रिलीज होने के बाद राज कुमार राव ने खुलासा किया कि इस रोल के लिए तैयारी करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी.
जी हां इस फिल्म के लिए उन्होंने 20 दिन तक खाना पीना छोड़ दिया था. इतने दिन वो केवल गाजर और ब्लैक कॉफी पीकर ही रह रहे थे.
यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS