पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीवान से दिल्ली की तिहाड़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने बेहद गुप्त तरीक से शहाबुद्दीन को शनिवार को रात के दो बजे सीवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल के रवाना किया गया। जेल के आस-पास शहाबुद्दीन समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी, प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए थे।
इसे भी पढ़िए: बलात्कार के आरोपी मंत्री को बचाने के लिए अखिलेश ने क्यों किया पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग ?
बताया जा रहा है कि सुबह करीब पौने तीन बजे बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच शहाबुद्दीन को चुपचाप जेल से निकाला गया। इसके बाद वहां से उसे पटना रवाना कर दिया गया ऐसा माना जा रहा है कि शहाबुद्दीन को पटना से सुबह की ट्रेन या फ्लाइट से दिल्ली लाया जाएगा। गौरतलब है कि बाहुबली आरजेडी नेता शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की तिहाड़ जेल ट्रांसफर कर दिया था। उसे 1 हफ्ते में सिवान जेल से तिहाड़ भेजने का निर्देश दिया गया था। उसके खिलाफ लंबित सभी मुकदमों में उसकी पेशी अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए होगी।
शहाबुद्दीन समर्थकों से पुलिस की नोकझोंक
बताया जाता है की सीवान से शहाबुद्दीन को पुलिस ने जेल से निकाला और पटना की और चल पड़े लेकिन इसकी भनक समर्थकों को भी लग गयी और गाड़ियों का लंबा काफिला शहाबुदीन के काफिले के साथ चल पड़ा। बहुत गाड़ियां तो रास्ते से लौट गईं लेकिन तीन गाड़िया लगातार शहाबुद्दीन के काफिले के साथ लगी रहीं। इन गाड़ियों में सीवान जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरी भी अपनी गाड़ी के साथ थीं। नयागांव रेलवे क्रॉसिंग के पास जैसे ही ये काफिला पहुंचा तो रेलवे का फाटक बंद था जिसके कारण सभी गाड़ियां रूक गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS