गया जंक्शन पर दो महिला समेत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो सौ पाउच देसी और 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. गया जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को चलाए गए अभियान में यह सफलता मिली. गिरफ्तार लोगों में चंपा देवी व ननकी देवी शामिल हैं. वहीं रविवार की रात चलाए गए अभियान में आसनसोल-गया मेमू ट्रेन से 13 बोतल विदेशी शराब के साथ केवाली चंदौती का रहने वाले चिन्टू कुमार व डेल्हा के रहने वाला जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध गया रेल थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है. अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ सोमवार को बागेश्वरी रेल गुमटी पर खड़ी धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेल पुलिस के जवानों ने छापेमारी की. साथ ही गया जंक्शन तक ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन इस ट्रेन में शराब बरामद नहीं हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस ट्रेन से शराब लायी जा रही है.
शराब के साथ दो महिला समेत चार लोग गया जंक्शन से गिरफ्तार

Facebook
Twitter
Google+
RSS