पटना. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोड शो में उतरने को लगातार दूसरे दिन भी अनुचित करार दिया. इससे पहले भी उन्होंने इसे अनुचित बताया था. उन्होंने कहा – नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और हम सब के लीडर हैं. चौक पर बैठकर जलेबी खाने वाले नेताओं की सलाह पर जिस तरह लाखों की भीड़ के बीच रोड शो में प्रधानमंत्री उतरे, मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित था. उन्होंने कहा कि किसके कहने पर प्रधानमंत्री को रोड शो में उतारा गया, यह आश्चर्य की बात है. शत्रुघ्न सिन्हा ने उपेन्द्र कुशवाहा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को विधानसभा चुनाव में रोड शो में नहीं उतरना चाहिए. श्री सिन्हा ने कहा कि वे भाजपा के सिपाही हैं, हालांकि पार्टी की यूपी में जीत की भविष्यवाणी करने से वे बचते नजर जाए. उन्होंने हा कि अभी से क्या कहें कि मेरे दिल में क्या है. दो-चार दिन रुक जाइए, 11 मार्च के बाद बोलूंगा.
शत्रुघ्न सिन्हा बोले – पीएम का रोड शो में उतरना ठीक नहीं

Facebook
Twitter
Google+
RSS