इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक बुरी खबर लाया है. कंपनी ने एलान किया है कि वो कुछ चुनिंदा हैंडसेट्स में 30 जून के बाद यह इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी अपनी सेवाएं देना बंद कर देगी.
हम आपको बता दें कि यह इंस्टैंट मैसेजिंग एप जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंद किया जाएगा, उनमें सिम्बियन, विंडोज 7.1, ब्लैक बेरी , एंड्राइड 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रमुखता से शामिल हैं.
#कामकीबात : इन मजेदार एंड्रॉयड एसएमएस ऐप्स को चला कर आप भूल जाएगे यह इंस्टैंट मैसेजिंग एप को
साथ ही, एप्पल के आईओएस 6 पर भी इस सर्विस को बंद कर दिया जाएगा. यानी ऐसे यूजर्स जिनके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम है, वो 30 जून 2017 के बाद यह इंस्टैंट मैसेजिंग एप नहीं चला सकेंगे.
इससे पहले भी कंपनी ने इस बात का एलान किया था, कि कंपनी 31 दिसंबर 2016 के बाद कई हैंडसेट्स में इस इंस्टैंट मैसेजिंग एप को बंद कर देगी. इस इंस्टैंट मैसेजिंग एप ने पहले अपने ब्लॉग (blog.whatsapp.com) पर लिखा था कि हम लगातार एप को अपडेट कर रहे हैं. साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़ रहे हैं.
नए फीचर्स पुराने वर्जन के स्मार्टफोन पर काम नहीं करेंगे. इसलिए हम ऐसे स्मार्टफोन जिन पर इस इंस्टैंट मैसेजिंग एप का नया वर्जन काम नहीं करेगा, उन पर सर्विस को बंद करने जा रहे हैं.
#कामकीबात : यह इंस्टैंट मैसेजिंग एप पर नया स्टेटस फीचर आया, कैसे करना है इस्तेमाल जानते हैं आप?
इन सभी पर 31 दिसंबर के बाद किसी तरह की सर्विस नहीं दी जाएगी.
इन ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अब नहीं चला पायेंगे व्हाट्सएप :-
एंड्रायड 2.1 और 2.2
आईओएस 6
विंडोज 7.1
नोकिया एस40
नोकिया एस60
नोकिया ई6
नोकिया 5233
नोकिया सी5 03
नोकिया आशा 306
नोकिया ई52
ब्लैकबैरी ओएस और ब्लैकबैरी 10
Facebook
Twitter
Google+
RSS