आज कल लगभग सभी टेलिकॉम कंपनिया प्राइस वार लड़ रही है. जिसमें अब वोडाफोन भी कूद गया है. लेकिन इस प्राइस वार में ग्राहकों को खूब लाभ मिल रहा है.
रिलायंस जियो की प्राइम प्लान के बाद अब वोडाफोन ने वैसा ही एक प्लान लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर की शुरुआत 346 रुपये से है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और इसमें 28जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें… #कामकीबात : जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने के बाद क्या होगा?
कुछ वोडाफोन यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें 346 रुपये के पहले रिचार्ज पर डबल डेटा मिल रहा है जिसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. यानी रिपोर्ट सच निकली तो 346 रुपये में आपको 56जीबी डेटा मिल सकता है. इस डेटा में से हर दिन 1जीबी डेटा यूज कर सकते हैं. कॉलिंग के लिए हर दिन 300 मिनट दिए जा रहे हैं.
रिलायंस जियो के प्राइम प्लान में 303 रुपये का पैक है जिसमें 28जीबी डेटा मिलेगा. हालांकि प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्सको 303 रुपये देने होते हैं, लेकिन वोडाफोन के साथ ऐसा नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन के यूजर्स इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के ले सकते हैं. यानी हर महीन 346 रुपये देने होंगे.
फिलहाल यह ऑफर वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स को मिल रहा है और यह साफ नहीं है कि यह देश भर के सभी कस्टमर्स के लिए है या सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए हैं. बहरहाल इस प्लान को देखकर लगता है कि अब टेलीकॉम कंपनियां सही मायनों में जियो को टक्कर दे सकती हैं.
इसे भी पढ़िए… तो ये है इस साल की सबसे फास्ट नेटवर्क प्रदाता कंपनी
इसी क्रम में देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने 345 रुपये वाला एक नया प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर्स को 14जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी.
हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस ऑफर पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए यह साफ नहीं है कि यह किन सर्कल के लिए है. कई बार कंपनियों ऐसे ऑफर लिमिटेड यूजर्स के लिए ही देती हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS