हुवावे ने सेकंड जेनरेशन की दो स्मार्टवॉचिज़ पेश की हैं. बार्सिलोना में चल रहे वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में हुवावे ने वॉच 2 और वॉच 2 क्लास्सिक एडिशन को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, पी10 और पी10 प्लस के साथ पेश किया.
इसे भी पढ़ें…अब ऑफलाइन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से ‘सुपरफोन’ बन जाएंगे आपके फोन्स
वॉच 2 एक स्पोर्ट्स लुक वाली स्मार्टवॉच है जिसमें 1.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजॉल्यूशन 390एक्स390 पिक्सल है. एंड्राइड वियर 2.0 पर आॅपरेट होने वाली इस स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वियर 2100 प्रोसेसर लगा है.
इसके साथ ही इसमें 4 जीबी की स्टोरेज क्षमता दी गई है, जबकि इसमें 768 एमबी रैम दी गई है.
हुवावे वॉच 2 में सिम कार्ड के लिए स्लॉट दिया गया है और इसमें नैनो सिम भी लगाया जा सकेगा. ऐसे देखा जाए तो यह स्मार्टवॉच सिर्फ वक्त बताने के लिए ही नहीं, बल्कि एक साथ कॉलिंग के लिए भी मददगार होगी.
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ और Wi-Fi दिया गया हैं.
हुवावे की इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट जीपीएस, हार्ट रेट मॉनिटर, दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टवॉच वाटर रेजिस्टेंट यानी इसपर पानी का कोई कोई असर नहीं होगा.
हुवावे की दोनों स्मार्टवॉच ऐंड्रॉयड पे और गूगल असिस्टेंट फीचर को सपॉर्ट करती हैं. इनकी 420एमएएच बैटरी नॉर्मल इस्तेमाल पर दो दिन तक चल जाती है.
इसे भी पढ़ें…हुवावे का नया हॉनर वी 9 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, दो रियर कैमरों और 6 जीबी रैम से लैस
हुवावे वॉच 2 के ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत 329 यूरो यानी 23, 155 रुपये होगी. जबकि 4जी वैरिएंट स्मार्टवॉच की कीमत 26 हजार रुपये के पार होगी. इन स्मार्टवॉचेज को मार्च की शुरुआत से खरीदा जा सकेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS