चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो द्वारा अपने स्मार्टफोन वीवो वी51एल की कीमत कटौती किए जाने की ख़बर है. जानकारी मिली है कि इस फ़ोन अब 8,990 रुपये मिलेगा.
कीमतों में कटौती सम्बन्धी खबर का दावा मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने किया है. गौर करने वाली बात है कि यह स्मार्टफोन पिछले साल की शुरुआत में भारत में 11,980 रुपये में लॉन्च किया गया था.
जानें…विवो Y66 स्मार्टफ़ोन जल्द होगा भारत में लॉन्च जानें इसकी कीमत और ख़ासियत
हालांकि, यह कई ई-कॉमर्स साइट पर लॉन्च कीमत से सस्ते में मिल रहा है. अमेज़न इंडिया पर यह 9,700 रुपये में उपलब्ध है और फ्लिपकार्ट पर 10,200 रुपये में.
महेश टेलीकॉम का दावा है कि इस मोबाइल की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. पहले इसका दाम 9,990 रुपये था. अब यह हैंडसेट 8,990 रुपये में मिलेगा.
हालांकि, वीवो इंडिया की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. गौर करने वाली बात है कि वाई51एल कंपनी के वाई51 हैंडसेट का नया वेरिएंट है.
डुअल-सिम डुअल-स्टैंडबाय डिवाइस वीवो वाई51एल कंपनी के फनटच ओएस 2.5 चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है. इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 540×960 पिक्सल है.
हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसेर के साथ 2 जीबी का रैम मिलेगा. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है.
वीवो के इस फ़ोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
फोन में नाइट मोड, एचडीआर, पनोरमा और फेस ब्यूटी जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं. रियर कैमरे से यूज़र फुल-एचडी (1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.
जानें…एक ट्विस्ट से साथ, आज अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी वनप्लस 3टी की सेल
इस स्मार्टफोन में भारतीय 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है. यह जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आता है.
इस फोन का डाइमेंशन 143.8×71.7×7.52 मिलीमीटर है और वज़न 157 ग्राम. डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 2350 एमएएच की लिथियम-पॉलीमर बैटरी. स्मार्टफोन में ग्लास बैककवर है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS