विशाखापत्तनम। भारत के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की नेतृत्व क्षमता और मैच फिनिशिंग की न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले पांचवें और अंतिम, विशाखापत्तनम वनडे में परीक्षा होगी। दोनों टीमें अभी सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। कीवी टीम के पास इतिहास रचते हुए पहली बार भारत में वन-डे सीरीज जीतने का मौका रहेगा।
मैच पर तूफान का खतरा
मैच पर तूफान का भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पूरा मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। अगर मौसम ने साथ दिया तो कप्तान धोनी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दिवाली का तोहफा दे सकते हैं।
भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और वे इस मैच में धवल कुलकर्णी की जगह प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे। रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं है, लेकिन कप्तान धोनी के पास कोई विकल्प नहीं हैं। टीम इंडिया इस सीरीज में विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर नजर आ रही हैं। कोहली ने धर्मशाला में नाबाद 85 और फिर मोहाली में नाबाद 154 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने चौथे वन-डे में कोरी एंडरसन को बाहर बिठाया था, लेकिन इस मैच में एंटोन डेवसिच की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं।
जो जीतेगा वही बनेगा सिकंदर
न्यूजीलैंड अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह भारत में पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगी। अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो धोनी की कप्तानी पर एक बार फिर सवाल उठ सकते हैं। भारत ने बीते कुछ समय में धोनी के नेतृत्व में तीन वनडे सीरीज गंवाई हैं। भारत को बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा है। बीते 18 महीने में भारत ने सिर्फ जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम को हराया है।
भारत ने सीरीज में दो बार बढ़त बनाने के बाद गंवाई है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता। दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने पर होगी। न्यूजीलैंड को धर्मशाला में पहले वनडे मैच में एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पडा लेकिन दिल्ली में कप्तान केन विलियमसन और रांची में मार्टिन गप्टिल की पारियों की मदद से नतीजा 2-2 की बराबरी पर है। 1988 से भारत में हुई चारों द्विपक्षीय सीरीज में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है।
धोनी के लिए खास रहा है यह मैदान
धोनी ने इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 123 गेंदों में 148 रन बनाकर पहली बार सुर्खियां बटोरी थी और भारतीय टीम नौ विकेट पर 356 रन बनाने में सफल रही थी। धोनी ने हालांकि रांची में पिछले मैच में 31 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर निराश किया और जिमी नीशाम की सीधी गेंद पर बोल्ड हुए।
टीमें (संभावित) – भारत : रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, बीजे वॉटलिंग, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, कोरी एंडरसन/एंटोन डेवसिच, टिम साउदी, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट।
Facebook
Twitter
Google+
RSS