लखनऊ। विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को पूर्वांचल के सात जिलों की 49 विस सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने मतदान खत्म होने के बाद बताया कि इस चरण में 57.03 प्रतिशत वोट पड़े। यह पिछले विधान सभा और पिछले लोकसभा चुनाव से लगभग दो प्रतिशत अधिक है। 2012 में हुए विस चुनाव में इन सात जिलों में 55.04 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में इन जिलों में 54.72 फीसदी वोट पड़े थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी काफी मायने रखती है। आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व मऊ में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर इन सातों जिलों में से कहीं से भी कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी।
पूर्वांचल में खूब बरसे वोट, 57 फीसदी वोटिंग

Facebook
Twitter
Google+
RSS