फैजाबाद। विधान सभा चुनाव के नतीजे अभी नहीं आये हैं परन्तु गुण्डाराज खत्म करने के बसपा सुप्रीमों मायावती के तमाम दावो को धत्ता बताते हुए उन्हीं की पार्टी के प्रत्याषी ने बीती अर्धरात्रि को अबला के घर में घुसकर परिवारीजनों को बंधक बनाकर मारापीटा तथा सामूहिक दुराचार करने का गम्भीर आरोप के घेरे में आ गये। यह मामला फैजाबाद का है।
प्रजापति के पीछे ज़मीन आसमान एक कर रही यूपी पुलिस, डाल रही छापे
धर्मनगरी अयोध्या विधानसभा के बहुजन समाज वादी पार्टी प्रत्याशी बज्मी सिद्धिकी आरोपों के घेरे में हैं। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली नगर में 8 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव के विषेष आदेष पर आरोपियों में से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया है परन्तु मुख्य आरोपी अयोध्या विधान सभा क्षेत्र का बसपा प्रत्याषी बज्मी सिद्दीकी और उसका साथी मो. सुलेमान फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बसपा नेता की गिरफ्तारी के लिए जहां एसटीएफ को लगा दिया है वहीं खुफिया एजेंसी एलआईयू को खोजने की जिम्मेदारी सौंपी है।
विधानसभा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। कोतवाली नगर में शहर के मोहल्ला पुरानी सब्जी मण्डी निवासिनी मुस्लिम महिला शमा (काल्पनिक नाम) ने कोतवाली नगर में तहरीर दिया कि बसपा नेता बज्मी सिद्दीकी रात्रि लगभग 11 बजे अपने 7 अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचे, दरवाजा खुलवाया और परिवार के लोगों को मारपीट कर बंधक बना लिया।
पीड़िता का कहना है कि उसे बुरी तरह पीटा गया तथा जीभ काट लेने की कोषिष की गयी। दबंगों ने उसे धर दबोचा तथा कई लोगों ने उसके साथ दुराचार किया। उसपर दबाव डाला जा रहा था कि पूर्व में लिखवायी गयी रिपोर्ट व कायम मुकदमा को वापस ले। दबंगो ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
इस्लामिक देशों पर मोदी की कूटनीति का नया एंगल पाक के लिए है सबसे बड़ी चोट
पीड़िता ने तहरीर में इसका भी उल्लेख किया है कि रमजान के पाक महीने में उसका कथित पति और बसपा नेता बज्मी सिद्दीकी उसे लेकर लखनऊ गये थे और दो बार बसपा नेता ने उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया था। इसके बाद उसे गोवा ले जाने की बात कही जा रही थी जब वह नहीं तैयार हुई तो उसके कथित पति और कुछ अन्य ने घर में घुसकर मारापीटा था जिसकी रिर्पोट दर्ज करायी गयी थी इस मामले में कथित पति को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया परन्तु विवेचना में बसपा नेता बज्मी सिद्दीकी का नाम निकाल दिया गया था।
महिला की तहरीर पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
विधानसभा प्रत्याशी बज्मी व अन्य आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली नगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मु.अ.स. 171/17 आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 354 ख, 376, 452, 342 के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल जिला चिकित्सालय में करवाया है। मेडिकल के दौरान महिला थानाध्यक्ष भी मौजूद रहीं।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद रीड़गंज निवासी मो. परवेज पुत्र इदरीस, पुरानी सब्जी मण्डी निवासी अब्दुल रहमान, चांद पुत्र मो. खाले, गफ्फार पुत्र रसूलबक्स, तरवेज पुत्र स्व. हमीद उल्ला व इस्मालगंज तकिया निवासी प्रवीन कुमार सिंह पुत्र सुरेष नाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
करोड़पति निकला ये ‘आम आदमी’, दिल्ली सरकार हुई शर्मसार
मुख्य आरोपी बसपा नेता बज्मी सिद्दीकी व उसका साथी पुरानी सब्जी मण्डी निवासी मो. सुलेमान पुलिस पकड़ से बाहर है। इस मामले में गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनन्तदेव के सख्त रूख के कारण पुलिस, एसटीएफ व खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। पुलिस बसपा नेता के सम्भ्भावित ठिकानों पर दबिस डाल रही है परन्तु उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS