नई दिल्ली : भारतीय भौतिक विज्ञानी एवं नोबेल पुरस्कार विजेता सी. वी. रमन द्वारा 1928 में दिए गए सिद्धांत ‘रमन प्रभाव’ की स्मृति में हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है.
बच्चों के लिए आया ये समाचार, जिसे पढ़कर हो जाएगा गणित से प्यार
दिल्ली में स्थित ‘साइंस पॉपुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्युनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स’ (स्पेस) ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली, लुधियाना और चेन्नई में रहने वाले विकलांग बच्चों और युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित किया जाएगा.
विज्ञान दिवस पर नरेन्द्र मोदी ने भी किया रमन को याद
We salute Sir CV Raman for his pioneering contribution to science, which continues to inspire generations of science enthusiasts.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2017
On #NationalScienceDay, my greetings & best wishes to our scientific community. Their role in nation building & advancement is paramount.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2017
हम सीवी रमन को अभिवादन करते हैं उनके योगदान के लिए. उनसे हमारी जेनरेशन को बहुत कुछ सिखने को मिला. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर, मेरी शुभकामनाएं और हमारे वैज्ञानिक समुदाय के लिए शुभकामनाएं. राष्ट्र निर्माण व उन्नति में उनकी भूमिका सर्वोपरि है.
स्पेस इंडिया द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि इस वर्ष का थीम ‘दिव्यांगों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ के तहत स्पेस इंडिया कौशल विकास के विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करेगा, जिसमें रॉकेट निर्माण और उसका प्रक्षेपण, विभिन्न ग्रहों-उपग्रहों पर अपना वजन मापें, उल्कापिंडों को जानें, ग्रहों का चक्कर लगाएं, आप भी बन सकते हैं अंतरिक्ष-यात्री, एक अंतरिक्ष-यात्री की तरह तस्वीर खींचें और किसी अंतरिक्ष-यात्री या एलियन के जैसी पोशाक पहनें जैसे विषय शामिल होंगे.
सरयू में होता है कई नदियों का संगम
दिल्ली के रोहिणी में स्थित अष्टावक्र स्कूल, स्पर्श फाउंडेशन, कल्याण विहार और मॉडल टाउन, लुधियाना के निर्दोष स्कूल और सरभा नगर तथा चेन्नई के संकल्प ओपन स्कूल और लर्निग सेंटर स्पेस इंडिया के इस पहल का हिस्सा बनेंगे.
स्पेस इंडिया आम जनों, स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान से जुड़ी अनेक गतिविधियां आयोजित करता रहता है और ‘अंतरिक्ष विज्ञान मेला’ जैसे अनेक कार्यक्रमों का भी सफल आयोजन कर चुका है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS