पढ़ें मैच का पूरा LIVE अपडेट दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
दिन 2:
भारत की पारी:
LUNCH:
IND 415/7 (119 ओवर) अश्विन 47, जयंत यादव 26*
पहला सेशन:
दूसरे दिन के खेल के पहले सेशन में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट समेत स्पिनर मोईन अली के एक ही ओवर में रिद्धीमन साहा और रविन्द्र जडेजा के विकेट भी गंवा दिए. हालांकि इसके बाद आर अश्विन के साथ जयंत यादव ने बेशकीमती 52 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया के स्कोर कदो 400 रनों के पार पहुंचाया.
#Lunch #IndvsEng लंच से पहले भारत ने गंवाए @imVkohli समेत 3 विकेट. #IND 415/7.
#IndvsEng 116वें ओवर में #TeamIndia के 400 रन हुए पूरे. #IND 401/7.
मोईन अली ने एक ओवर में बदला मैच का रूख, मजबूत स्थिती में दिख रही भारतीय टीम लड़खड़ाई.
WICKET: #IndvsEng #TeamIndia को लगातार दूसरा झटका, @imjadeja 0 रन बनाकर आउट. #IND 363/7.
WICKET: #IndvsEng #TeamIndia को लगा छठा झटका, @Wriddhipops 3 रन बनाकर आउट. #IND 363/6.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ रिद्धीमन साहा.
टीम इंडिया को दूसरी दिन के खेल के पहले एक घंटे में ही सबसे बड़ा झटका लग गया है, कप्तान विराट कोहली कल के स्कोर में 16 रन जोड़कर आज पारी के 101वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए. मोईन अली की एक ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने ड्राइव लगाने की कोशिश की जिसपर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टोक्स के हाथों में जाकर चिपक गई.
WICKET: #IndvsEng #TeamIndia को लगा बड़ा झटका, शानदार 167 रन बनाकर आउट हुए कप्तान @imVkohli #IND 351/5.
#IndvsEng विराट-अश्विन के बीच 34 रनों का साझेदारी के साथ 100वें ओवर में भारतीय टीम के 350 रन हुए पूरे.
# दोहरे शतक के करीब कप्तान विराट कोहली.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
पहले दिन का खेल:
नई दिल्ली/विशाकापट्टनम: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 151) और चेतेश्वर पुजारा (119) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स तक कोहली के साथ रविचन्द्रन अश्विन एक रन बनाकर विकेट पर टिके हुए हैं.
अपने पसंदीदा मैदान पर अपना 50वां मैच खलेने उतरे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए टीम को मजबूती प्रदान की. वह अभी तक 241 गेंदो का सामना करते हुए 15 चौके चुके हैं. कोहली इस मैदान पर खेल के सभी प्रारुपों में पिछले पांच मैचों में सभी में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS