यूपी विधानसभा के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पहुँच चुके हैं. यहाँ रोड शो के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्त इंतज़ाम किये गए हैं. वाराणसी में पीएम मोदी ने सबसे पहले विश्वविद्यालय पहुँच कर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूलों की माला पहनाई. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. रोड शो में उन्होंने जनता का अभिवादन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. समर्थकों ने नारे लगाये ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी.’
प्रधानमंत्री पर बरसे अखिलेश, कहा- साइकिल से घबरा गए हैं पीएम मोदी
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू होकर रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांस फाटक होते हुए ज्ञानवापी और फिर बाबा विश्वनाथ तक पहुंचेगा.
बाबा के दर्शन के बाद पीएम चौक, नीचीबाग, मैदागिन, कोतवाली थाना, विश्वेश्वर गंज से गुजरात विद्या मंदिर होते हुए काल भैरव तक जाएंगे. देर शाम करीब साढ़े सात बजे पीएम मोदी टाउन हॉल मैदान में रैली को संबोधित करेंगे.
केजरीवाल के भी आए अच्छे दिन, अब नहीं रहेगी मोदी से कोई शिकायत
PM Narendra Modi's roadshow underway in Varanasi, supporters raise slogans 'Har har Modi, Ghar ghar Modi' pic.twitter.com/n8YwQYepPi
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2017
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं.
पीएम मोदी का रोड शो इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि बनारस मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
पीएम मोदी के रोड शो के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी रोड शो करेंगे. अखिलेश यादव की सांसद पत्नी और स्टार प्रचारक डिंपल यादव भी इस रोड शो में शामिल होंगी. साथ ही मायावती भी यहीं रैली करने वाली हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS