वाराणसी में तीसरे दिन सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्वांचल में सोमवार सातवें चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. इस कारण से पीएम मोदी और अन्य पार्टियों के नेता आज यहाँ प्रचार करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़! मोदी के रोड-शो में उमड़ा जन सैलाब
पीएम का वाराणसी कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा, जहां वह गढ़वाघाट आश्रम में लोगों से चर्चा करेंगे. सुबह 11 बजे रामनगर इलाके में लाल बहादुर शास्त्री के घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जाएंगे. इसके बाद पीएम 11.30 बजे खुशीपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये महारथी भी
पीएम मोदी के अलावा सोमवार को वाराणसी में सपा के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी साँझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
कैलाश सत्यार्थी का नोबेल प्रशस्ति पत्र चोरी पर बड़ा ख़ुलासा
रैलियों का जमघट
राहुल और अखिलेश सुबह 10.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसके बाद अखिलेश जौनपुर में ताबड़तोड़ 7 रैलियां भी करेंगे. इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर और भदोही में जनसभा करेंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS