लखनऊ। रमाबाई रैली स्थल में 11 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने से लेकर काउंटिंग की व्यवस्था तक की जिम्मेदारी अलग-अलग अफसरों को सौंप दी गई है। हर विधानसभा सीट की काउंटिंग के लिए टेबल, कंप्यूटर और प्रिंटर लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मतगणना के दौरान काउंटिंग में समस्या न हो, इसलिए वाई-फाई की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
इंटरनेट के नेटवर्क के लिए प्रशासन भी काफी चिंतित दिख रहा है। एडीएम प्रशासन ने जीएम बीएसएनएल को पत्र लिखकर मतगणना स्थल पर वाई-फाई और इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिवटी की व्यवस्था करने के लिए कहा है। वहीं प्रशासन ने मतगणना में लगाए जाने वाले सभी कर्मचारियों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS