मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर वो लगातार इवेंट शो आदि में नजर आ रहे है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी वो कुछ न कुछ लिखते रहे है.
‘मशीन’ को सलमान से मिली बधाई तो ख़ुशी से फूला नहीं समाया ये स्टार किड
वरुण धवन की लडकियों के पीरियड्स पर सोच
इस बार सोशल मीडिया पर उन्होंने जो लिखा उसे पढ़कर सब हैरान रह गए. वरुण ने अपने ट्विट के जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की, लड़कियों के दिल पर छाए रहने वाले वरुण ने लड़कियों को लेकर एक ट्विट किया जिसे पढ़कर आप भी उन्हें सलाम करेंगे.
हाल ही में वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया और लोगों को अपनी बेटियों को स्कूल भेजने के लिए अपील की. वरुण ने लड़कियों को होने वाले पीरियड्स को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस दमदार ट्वीट से लोगों की सोच बदलने की कोशिश की. वरुण ने एक फोटो के साथ ट्विट करते हुए लिखा कि ‘लड़कियों को फिर से स्कूल भेजने में उनकी मदद करें. मैंने अपना काम कर दिया है अब आपकी बारी है.
Help put a girl child back in school iv done my bit do urs pic.twitter.com/mpXRIBqGx4
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 5, 2017
अपनी दुल्हनिया का बर्थडे यूँ मनाएंगे बदरीनाथ
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले वरुण यूं तो विवादों से दूर रहते है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने ट्विटर पर लोगों ने अपील की है उससे उन्हें उम्मीद है कि उनकी बात लोगों तक जरूर पहुंचेगी। वरुण ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लड़कियों को स्कूल जाने में मदद करें. वरुण ने जो तस्वीर शेयर की उस पर लिखा है कि भारत में पांच में से एक लड़की को पीरियड्स की वजह से स्कूल ना जाने पर मजबूर किया जाता है.
Delhi mornings styled by @akstyagi. pic.twitter.com/AQqEvGCcOZ
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 4, 2017
वरुण ने इस तस्वीर के जरिए लोगों की आंखें खोलने की कोशिश की है. उनकी ये कोशिश है कि लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित हो और लड़कियां शिक्षित हो सके. हम उम्मीद करते हैं कि वरुण की ये कोशिश जरूर रंग लाएगी और देश की बेटियां अपने पीरियड्स की वजह से स्कूल छोड़ने पर मजबूर नहीं होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS