बॉलीवुड के सुपर डांसर वरुण धवन की पैंट सबके सामने फट गई. यह वाकया इंडियन आइडल के मंच पर हुआ, जहाँ वरुण अपनी नयी मूवी ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का प्रोमोशन करने पहुंचे थे.
वरुण धवन की ये परेशानी, सुनकर आपको होगी हैरानी
दरअसल, शो के दौरान कंटेसटेंट मालविका से उन्होंने पूछा कि आपकी नज़र में सबसे अच्छे मर्द की क्या क्वालिटी होती है.
जवाब ने मालविका ने कहा कि लड़के को शाहरुख खान की तरह रोमांटिक होना चाहिए और कुथू डांस आना चाहिए. वरुण ने कभी इस गाने पर डांस नहीं किया था, लेकिन मालविका ने उन्हें इस गाने पर परफॉरमेंस देने को कहा तो वह न नहीं कह पाए.
वरुण ने बेहद टाइट पैंट पहनी थी. लेकिन वो दर्शकों और मालविका की बात रखना चाहते थे. वरुण ने डांस के लिए मालविका को भी इनवाइट किया. इसके बाद जैसे ही उन्होंने डांस शुरू किया, अचानक से वरुण धवन की पैंट फट गई.
मस्ती भरे रोल से निकलकर अब वरुण धवन करेंगे डार्क फ़िल्म, न्यूज़ खुद की कन्फर्म!
इसके बावजूद उन्होंने खुद को बहुत अच्छे से मैनेज किया. तब तक होस्ट कारण ने ये सब देखा और वो वर्ण को सेट के पीछे ले गए. इसके बाद वरुण वापस आये और अपनी फटी पैंट दर्शकों के बीच फेंक दी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS