चीनी फ़ोन निर्माता लेनोवो का सबसे नया स्मार्टफ़ोन, लेनोवो के6 पॉवर मंगलवार को भारत में लांच कर दिया गया. सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे जैसे तीन रंगों में इस ब्रांड न्यू फ़ोन को फ्लिप्कार्ट से मात्र 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है.
कैसा है लेनोवो के6 पॉवर?
लेनोवो के6 पॉवर को फ़ोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने बजट स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वाली लेकिन फीचर्स से समझौता नहीं करने वाली पीढ़ी के लिए बनाया है. फ़ोन एंटरटेनमेंट में समझौता नहीं करता, इसके लिए लेनोवो ने 4000एमएएच की बैटरी दी है जो की अनुकूल इस्तेमाल के साथ एक दिन चल जाती है.
बाजार में आने वाली है क्रांति जल्द लांच होगा ‘Moto M’
लेनोवो के6 पॉवर की बैटरी तगड़ी और बड़ी है. बड़ी बैटरी का मतलब भारी फ़ोन होता है लेकिन इस फ़ोन में ऐसा नहीं है. फ़ोन का भार सिर्फ 145 ग्राम है और ये इस्तेमाल करने में पता भी नहीं चलता.
आजकल जैसे पतले फ़ोन आ रहे हैं ये भले ही उतना पतला न हो लेकिन आपको इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी. एक हाथ में आसानी से फ़ोन बैठ जा रहा है.
देखने और फील में लेनोवो ने ज्यादा मेहनत नहीं करी है लेकिन मेटल बॉडी की बदौलत फ़ोन ख़राब कहीं से नहीं लगता, न देखने में और न पकड़ने में जो की इसके बजट के हिसाब से बेहतरीन है.
3 जीबी रैम के साथ oppo ने उतारा लेटेस्ट हैंडसेट
फ़ोन में 1080×1920 पिक्सेल की 5 इंच की फुल एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 441 पिक्सेल पर इंच है. 441 पीपीआई के साथ इसका डिस्प्ले बेस्ट इन क्लास माना जा रहा है.
फ़ोन पर कोई फिजिकल बटन तो नहीं हैं लेकिन एंड्राइड जैसे होम, बैक और रीसेंट के तीन बटन इस फ़ोन में भी हैं. आम एंड्राइड फ़ोन की तरह दायीं तरफ इस फ़ोन में भी वॉल्यूम बढ़ाने घटाने और पॉवर के तीन फिजिकल बटन हैं.
फ़ोन की पिछली बॉडी पर फिंगरप्रिंट स्कैनर बटन हैं और एक 13 मेगापिक्सेल का कैमरा जिसमे सोनी का सेंसर लगा है. कैमरे में समझौता न करते हुए लेनोवो ने इस फ़ोन में एक 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया है वाइड एंगल लेंस के साथ जिससे फोटोज में ज्यादा लोगों को रखना आसान होगा. दोनों कैमरे टेस्टिंग में बेहतरीन क्वालिटी के पाए गए.
लेनोवो ने बताया की उसके फ़ोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर मात्र 0.3 सेकंड्स में ही फ़ोन को अनलॉक कर देता है.
फ़ोन एंड्राइड मार्शमेल्लो 6.0 के साथ लोडेड आता है जिसका यूजर इंटरफ़ेस लेनोवो का ही वाइब प्योर बताया गया. फ़ोन में स्नेपड्रैगन का 1.4 गीगाहेर्त्ज़ का प्रोसेसर लगा है और 3 जीबी रैम. फ़ोन में इस कॉन्फ़िगरेशन के साथ लैग बिलकुल नहीं पता चल रहा. फ़ोन में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी भी है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS