लुधियाना के कृपाल नगर क्षेत्र में स्थित एक कपड़े के कारखाने में आग लग गयी है. आग की वजह अभी सामने नहीं आई है.
आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है.
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की गाड़िया स्थान पर पहुंच चुकी हैं और कर्मी आग को शांत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Ludhiana (Punjab): Fire breaks out in a cloth factory in Kripal Nagar area, five fire tenders working on the spot. pic.twitter.com/h2pwlsHMag
— ANI (@ANI_news) March 4, 2017
आग तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS