मैड्रिड: लियोनल मेस्सी ने चोट के बाद वापसी करते हुए तीसरे ही मिनट में गोल दागा, जिससे बार्सीलोना ने डिपोर्टिवो ला कारूना को 4-0 से हराया, लेकिन इसके बावजूद टीम शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड और रीयाल मैड्रिड से दो अंक पीछे हैं.
मेस्सी जब मैदान पर उतरे तो रफीन्हा के दो और लुई सुआरेज के एक गोल की बदौलत बार्सीलोना की टीम 3-0 से आगे चल रही थी, जिसके बाद इस स्टार खिलाड़ी ने एक और गोल दागा. एटलेटिको ने यानिक कारास्को की हैट्रिक और निकोलस गेटान के दो गोल की मदद से ग्रेनाडा को 7-1 से हराया. रीयाल ने पहले हाफ में चार गोल की बदौलत रीयाल बेटिस को 6-1 से शिकस्त दी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS