दुबई: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने स्पेनिश जोड़ीदार ग्रिगोर गार्सिया लोपेज के साथ गुरुवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
पेस-लोपेज की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कनाडा के डेनिय नेस्टर और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसेलीन की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 के अंतर से हराया.
माइकल क्लार्क बेंगलुरू में चलाना सीख रहे हैं ऑटो, देखे विडियो
नेस्टर-वेसेलीन की जोड़ी ने हालांकि दोनों ही सेटों में पेस-लोपेज को टाईब्रेकर तक खींचा. पेस-लोपेज को यह मैच जीतने मेें दो घंटे के करीब लग गए.
दोनों ही जोड़ियों ने मैच में तीन-तीन ऐस लगाए और दो-दो डबल फॉल्ट किए. सर्विस पाइंट के मामले में पेस-लोपेज की जोड़ी अपने प्रतिद्वंदी से मात्र एक अंक अधिक ले सकी, हालांकि रिटर्न पाइंट में पेस-लोपेज ने बाजी मारी.
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
बोपन्ना और पेस के बीच होगा मुकाबला
पेस का मुकाबला अब सेमीफाइनल में भारत के ही रोहन बोपन्ना से होगा. पेस-लोपेज को फाइनल में प्रवेश करने की चुनौती बोपन्ना-मैटकोव्स्की की जोड़ी देगी।.
Was a tough one, but we emerged victorious! Into the semifinals! @DDFTennis @ATPWorldTour @GuillermoGLopez pic.twitter.com/KDkPOYpP4w
— Leander Paes (@Leander) March 2, 2017
बोपन्ना-मैटकोव्स्की ने गुरुवार को ही हुए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया और सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी की जोड़ी को 6-3, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
Facebook
Twitter
Google+
RSS