भारत की मोबाइल निर्माता कम्पनी लावा मोबाइल ने नया 3जी बेस वॉयसल कॉल टैबलेट बाजार में लांच किया है. आईवरी एस नाम के एंड्रायड टैब को लावा ने 8,499 रुपए में लांच किया है.
इसे ऑनलाइन स्टोर के अलावा लावा आईवरी एस रीटेल स्टोर में ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ बाजार में मिलेगा. टैब में ड्युल सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिसमें 3जी कार्ड भी प्रयोग किए जा सकते हैं.
अब तीनों बड़ी टेलिकॉम कम्पनियाँ मिलकर रिलायंस जियो को दे रही हैं कड़ी टक्कर, जानें कैसे
एंड्रायड के 4.2.2 जैलीबीन ओएस पर रन करने वाले आईवरी एस में 7 इंच की टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 1024×600 रेज्यूलूशन सपोर्ट करती है.
पॉवर के लिए 1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर मीडियाटेक कार्टेक्स ए7 प्रोसेसर दिया गया है साथ में माली 400 जीपीयू और 1 जीबी रैम इनबिल्ड है. लावा आईवरी में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा साथ में फ्लैश सपोर्ट दिया गया है.
वहीं वीडियो चैटिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है.
टैब की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्पेंड कर सकते हैं. कनेक्टीविटी के लिए वाईफाई, जीपीआरएस, 3जी, माइक्रोयूएसबी सपोर्ट दिया गया है.
ये रहा एयरटेल का जियो को जवाब, अब 100 रुपये में मिलेगा 10जीबी 4जी डाटा
टैब में कई प्री इंस्टॉल एप्लीकेशन भी दी गईं हैं जैसे ओपेरा मिनी, हंगामा, वाट्स ऐप, पेटीएम.
नए टैब की लांचिंग के दौरान लावा इंटरनेशनल के कोफाउंडर और डायरेक्टर एसएन राय ने कहा नया आइवरी एस टैब युवाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कम कीमत में लांच किया गया है जो इंटरटेनमेंट के साथ कनेक्टीविटी की सभी जरूरतों को पूरा करता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS