लालू आैर मनोज तिवारी ने जब साथ में फाग गाना शुरू किया, तो दर्शक झूम उठे. बिहार के राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में लालू होली के रंग में दिखे. स्टेज से जब भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी ने उनसे गाने के लिए आग्रह किया, तो वे तुरंत उठकर स्टेज पर आ गए. यहां उन्होंने मनोज के साथ सुर में सुर मिलाया. कार्यक्रम में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर एक चैनल ने ‘रंग बरसे’ कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां सीएम नीतीश कुमार और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बीच गुफ्तगू चली, तो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पर होली का रंग चढ़ता दिखा. मनोज तिवारी और कल्पना के होली के गीतों को सुनकर लालू खुद को नहीं रोक पाए. मनोज तिवारी ने जैसे ही गाने के लिए लालू प्रसाद से आग्रह किया, वह तैयार हो गए. इसके बाद हाथ में माइक संभालते हुए सोनपुर में होली खेले बाबा हरिहरनाथ…. होली के गीत गाकर सबको रंगों से भिगो दिया. फिर क्या था सभी दर्शक खड़े हो गए और कुछ देर के लिए पूरा माहौल होली के रंग से सराबोर हो गया.
कल्पना के साथ जमा रंग
भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी और भोजपुरी गायिका कल्पना ने होली के गीतों को गाकर खूब झुमाया. मंच पर आते ही मनोज तिवारी ने जिया हो बिहार के लाला जिया तू हजार साला तनी नाची के, तनी गाई के, होली खेले रघुवीरा अवध में, गाया तो वहीं कल्पना ने रंगबाज फगुनवा आई, फगुआ में आइल बारे सैंया हो आदि गीतों को गाकर कार्यक्रम को होलीमय बना दिया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS