भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5जी नेटवर्क सर्विस को भारत में लाने के लिए नोकिया के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. दोनों कंपनियों ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) भी भारत लाने की तैयारी में है.
नोकिया और एयरटेल के इस पार्टनरशिप से अभी मौजूद 4जी सर्विस को भी पॉवर, ऑपरेशन और कीमत के मामले में मजबूती मिलेगी और इसकी क्वालिटी भी बेहतर होगी.
इसे भी पढ़ें… एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ हर महीने 18 GB डेटा फ्री।
अगर आप नहीं जानते हों बता दें कि 5जी आने वाले समय का मोबाइल नेटवर्क होगा जो 4जी एलटीई की तुलना में काफी तेज इंटरनेट स्पीड देगा, जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 1जीबीपीएस होगी.
भारती एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि, 5जी और आईओटी में जीवन में बदलाव लाने की भारी क्षमता है और हमें बेहद खुशी है कि हम नोकिया के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए आने वाले समय की तकनीक लेकर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…जियो का अपने प्राइम उपभोक्ताओं को एक और सौगात ‘बाय वन गेट वन फ्री’
हालांकि एयरटेल 5G की तैयारी करने वाली कोई पहली कंपनी नहीं है इससे पहले ही रिलायंस जियो ने भारत में 5G सर्विस लाने के लिए सैमसंग का हाथ थाम लिया है. इसकी घोषणा एमडब्लूसी 2017 के दौरान की गई थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS