नई दिल्ली। हाल ही में ‘वॉच वॉट हैपन्स लाइव’ शो में हिस्सा लेने पहुंची अभिनेत्री सारा जेसिका की ड्रेस फट गई लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस सिचूएशन को सारा ने काफी बेहतरीन तरीके से हैंडल किया। खबर के मुताबिक सारा ने अपनी फटी हुई ड्रेस को छिपाने की जगह टॉक शो के मेजबान एंडी कोहेन और शो के दर्शकों को बिना किसी झिझक के अच्छी तरह से दिखाया।
शो के एंकर कोहेन ने जब सारा से कहा कि मुझे आपकी ड्रेस अच्छी लगी लेकिन ये इसके साथ क्या हो गया है। दरअसल सारा की ड्रेस की आस्तीन की सिलाई खुल गई थी जोकि काफी नजर आ रही थी। इस पर सारा ने जवाब दिया,’मुझे यह ड्रेस पसंद है। मैंने इसे उधार लिया है। अब जब ये फट गई है यह मुझे और ज्यादा पसंद आ रही है।’
ऐसी सिचूएशन का जेसिका ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सामना किया और उनका जवाब सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरत में पड़ गया। बता दें जेसिका यहां अपने नए शो ‘डिवोर्स’ के प्रमोशन के लिए आई थीं, जिसका प्रीमियर भारत में 17 अक्टूबर को स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर होगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS