लखनऊ। राजधानी की मेट्रो का ट्रायल लगातार जारी है। उम्मीद है कि होली तक ट्रायल पूरा भी हो जाएगा। इसके बाद मेट्रो आम आदमी का सफर सुहावना बनाना शुरू कर देगी। जिस तरह से तैयारी चल रही है, ऐसे में उम्मीद है कि 26 मार्च तक लखनऊ मेट्रो आम आदमी के लिए दौड़ने लग जाएगी।
लखनऊ मेट्रो बालू लादकर ट्रैक पर दौड़ी
शनिवार को भी लखनऊ मेट्रो फुल स्पीड में दौड़ी। 80 टन बालू लादकर मेट्रो ने ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक कई चक्कर लगाए। आरडीएसओ के अधिकारियों की टीम ने ट्रायल के दौरान मेट्रो के हर मूवमेंट पर नजर रखी। उसके हर पार्ट की रिकार्डिंग कराई तथा आंकड़े दर्ज किए। बालू की बोरियों के बीच ट्रेन में आरडीएसमओ के विशेषज्ञ इंजीनियर भी बैठे हुए थे। वह स्क्रीन पर मेट्रो के विभिन्न हिस्सों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। मेट्रो का कामर्शियल रन 26 मार्च से प्रस्तावित है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है।
लखनऊ मेट्रो का होगा सेफ्टी ट्रायल
आरडीएसओ का ट्रायल होने के बाद कमिश्नर रेलवे सेफ्टी अपना ट्रायल शुरू कराएंगे। इसमें सफल होने के बाद ही मेट्रो को जनता के लिए चलाने की हरी झण्डी मिलेगी। सभी ट्रायल पूरे करने के लिए अब केवल 22 दिन ही बचे हैं। ऐसे में एलएमआरसी जोर शोर के साथ इसके ट्रायल पूरा कराने में लगा है।
- एलएमआरसी का अपना ट्रायल एक सप्ताह पहले ही पूरा हो गया था। अब आरडीएसओ का ट्रायल चल रहा है।
- आरडीएसओ का वैसे तो ट्रायल शेड्यूल 21 मार्च तक है लेकिन वह इसे कम समय में पूरा करने की कोशिश कर रहा है।
- आरडीएसओ खाली ट्रेन का ट्रायल कर चुका है। अब वह इसमें भार रखकर ट्रायल कर रहा है।
- शुक्रवार को आरडीएसओ ने मेट्रो में 80 टन बालू रखकर ट्रायल किया था।
- शनिवार को एलएमआरसी के विशेषज्ञ इंजीनियरों की निगरानी में आरडीएसओ ने अप लाइन पर पर मेट्रो दौड़ायी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS