लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस ने दो दिन पहले इंदिरानगर स्थित महिला बाल चिकित्सालय से चोरी हुए नवजात को बरामद कर उसकी मां से मिला दिया। लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।अस्पताल से नवजात के चोरी करने का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 48 घंटे बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
महिला के नहीं थी कोई संतान इसलिए की चोरी
एएसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सीओ गाजीपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने मुखबिरोंकी मदद से गोमतीनगर थाना क्षेत्र के मिठाई वाले चौराहे के निकट रहने वाली आरती नाम की महिला को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नवजात को सकुशल बरामद कर लिया गया। महिला बाराबंकी जिले की रहने वाली है। उसका पति मजदूरी करता है उसके कोई बच्चे नहीं हैं।
इसे भी पढ़िए: तहजीब के शहर में सनसनीखेज वारदात, बीएमसी अस्पताल में नवजात लेकर चम्पत हो गई महिला
बताया जा रहा है कि इंदिरानगर सी ब्लॉक के रहने वाले अमित चौहान की पत्नी लक्ष्मी को पहली डिलीवरी के लिए मंगलवार को इंदिरा नगर बीएमसी में भर्ती कराया गया था। अमित ने बताया कि सुबह आठ बजे लक्ष्मी को वे लोग लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां 10 बजकर 20 मिनट पर लक्ष्मी ने एक बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद दोनों को सर्जिकल वॉर्ड में रखा गया। मंगलवार को इस वॉर्ड में अन्य मरीज भी थे. बुधवार को वॉर्ड खाली हो गया तो लक्ष्मी को पीएनजी वॉर्ड में डॉ. रूबीना ने स्थानांतरित कर दिया था।
पीएनजी वॉर्ड में पांच अन्य बेड पर महिलाएं भर्ती थीं। बुधवार को अमित की बुआ कमला लक्ष्मी के पास थीं। दोपहर लगभग दो बजे वह घर के लिए निकलीं। उनके निकलते ही एक महिला लक्ष्मी के पास पहुंची और उसने कमला के बारे में पूछा। लक्ष्मी ने बताया कि वह टॉयलेट के लिए गई थी। लौटकर आई तो उसका बेटा चोरी था। उसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। लक्ष्मी का परिवार मौके पर पहुंचा। बच्चे को यहां वहां ढूंढा गया, लेकिन न बच्चा मिला न ही वह महिला। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिला
मौके पहुंची पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें एक महिला बच्चा लेकर पहले वॉर्ड के बाहर थोड़ी देर खिलाती रही। उसके बाद धीरे से बच्चे को शॉल के नीचे किया और एक नारंगी रंग की पॉलीथीन उसके आगे से करके हाथ में पकड़ ली। महिला पहले धीरे से अस्पताल के बाहर निकली और फिर भाग गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS