लंदन: पाकिस्तान के एक बस ड्राइवर के बेटे और लंदन के मेयर सादिक खान ब्रिटेन में सबसे प्रभावशाली एशियाई हैं. ब्रिटेन में 101 सबसे ज्यादा प्रभावशाली एशियाई लोगों की इस सूची में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, हिन्दुजा बंधु, लक्ष्मी मित्तल और संगीतकार जायन मलिक शामिल हैं.
चर्चित द्विभाषी साप्ताहिक पत्रिका ‘गरवी गुजरात’ द्वारा पेश की गई ‘जीजी2 पावर लिस्ट’ के अनुसार, 46 वर्षीय सादिक खान ने इस राजधानी शहर का पहला मुस्लिम मेयर बनकर देश में सबसे बड़ी रूढ़िवादिता में से एक को तोड़ा है.
पार्क प्लाजा होटल में गुरुवार को ‘जीजी2 लीडरशिप एवार्डस’ में ब्रिटेन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त दिनेश पटनायक द्वारा घोषित सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सरकार में व्यापार, नवोत्कर्ष एवं कौशल मंत्री रहे. साजिद जावेद जबकि तीसरे स्थान पर नई अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एवं भारतीय मूल की प्रीति पटेल शामिल हैं.
नोबेल पुरस्कार विजेता सर वेंकटरमण रामकृष्णन इस सूची में चौथे जबकि एसपी हिन्दुजा नीत हिन्दुजा परिवार छठे स्थान पर है. इस सूची में कारोबारी लक्ष्मी मित्तल सातवें तथा पाकिस्तान मूल की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई दसवें स्थान पर हैं.
इनके अलावा, ब्रिटेन में उच्च न्यायालय के चर्चित न्यायाधीश सर रबींद्र सिंह 12वें स्थान पर, लार्ड नवनीत ढोलकिया 41वें स्थान पर जबकि एनआरआई उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल 42वें स्थान पर हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS