दुबई: भारत के शीर्ष पुरुष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पोलैंड के मार्सिन मैटकोव्स्की की जोड़ी शनिवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में हार गए.
रोहन बोपन्ना और मैटकोव्स्की की जोड़ी को नीदरलैंड्स के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी ने 4-6, 6-3, 10-3 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
फायनल का यह मुकाबला एक घंटा 19 मिनट तक चला
रोहन बोपन्ना और मैटकोव्स्की की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-4 से जीत लिया. लेकिन रोजर-टेकाऊ की जोड़ी ने दमदार वापसी करते हुए अगला सेट जीत मुकाबला टाई ब्रेकर सेट में खींच ले गए जहां उन्होंने 10-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
साक्षी ने कहा- वादे अधूरे, पापा ने कहा बस स्टेडियम बना दें सरकार
इससे पहले रोहन बोपन्ना और मैटकोव्स्की की जोड़ी ने सेमिफाइनल में भारत के लिएंडर पेस और उनके साथी को हराकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS