दुबई: भारतीय के शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार को पोलैंड के अपने जोड़ीदार मार्सिन मैटकोव्स्की के साथ दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
बोपन्ना और मैटकोव्स्की की जोड़ी ने पहले दौर में क्रोएशिया के ईवान डोडिग और स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात दी.
माइकल क्लार्क बेंगलुरू में चलाना सीख रहे हैं ऑटो, देखे विडियो
रोहन बोपन्ना-मैटकोव्स्की एक घंटे से भी कम समय में यह मैच जीतने में सफल रहे.
दूसरे दौर में इस जोड़ी का सामना रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया और सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी की जोड़ी से होगा. इस जोड़ी ने पहले दौर में रूस के कारने खाचनोव और फ्रांस के बेनोइट पेइरे की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 6-7, 6-4, 10-6 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया.
विराट कोहली चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एकल खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. मरे ने ट्यूनीशिया के मालेक जिरी को एक घंटा 19 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS