मैड्रिड: ला-लीगा में गुरुवार को रियल मेड्रिड और लास पामास के बीच हुए एक मुकाबले में मेड्रिड को इस मैच में ड्रा के साथ ही संतोष करना पड़ा.
सैंटियागो स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में और लास पामास के बीच मैच 3-3 से ड्रा रहा.
माइकल क्लार्क बेंगलुरू में चलाना सीख रहे हैं ऑटो, देखे विडियो
मैच का पहला गोल रियल मेड्रिड की ओर से किया गया जब मिडफील्डर इसको ने मैच के 8वें मिनट में माटियो कोवाकी के बेहतरीन पास को गोल में तब्दील किया.
हलाकिं, मेड्रिड की ये लीड ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और ठीक दो मिनट बाद पामास के मिडफील्डर ताना ने गोल कर अपनी टीम को मैच में बराबरी पर ला दिया.
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
मैच के ह़ॉफ टॉइम के खत्म होने के बाद मेड्रिड को एक बड़ा झटका लगा जब गेरेथ बेल को अपने रियल मैड्रिड के कैरियर का पहला रेड कार्ड दिखाया गया और मैच से बाहर कर दिया गया.
इसके बाद मैच के 56 वें मिनट में जोनाथन विएरा ने पामास की तरफ से पेनल्टी को गोल मे तब्दील कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.
मैच में पिछड़ने के बाद रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने जिम्मेदारी ली और दो गोल कर मैड्रिड को हार से बचा लिया.रोनाल्डो ने पहले एक पेनल्टी को गोल में डाला और फिर मैच के आखरी शर्णो में एक हैडर के जरिये गोल किया.
दूसरे स्थान पर पहुंची मेड्रिड
इस मैच में ड्रा के कारण मैड्रिड ला-लीगा टेबल में पहले स्थान से फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गयी है. रियल मेड्रिड का अगला मुकाबला अब 4 मार्च को एइबर के साथ होगा.
इस समय बार्सिलोना 57 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर आ गयी है. वही रियल मेड्रिड 56 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS