नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आते ही टैनिंग और तमाम तरह की स्किन प्रॉब्लम्स शुरु हो जाती हैं। अगर इस गर्मी आप इन परेशानियों का सामना नहीं करना चाहती हैं तो आपको सिर्फ दो काम करने होंगे पहला तो जमकर पानी पीना होगा और दूसरा आपको गुलाब की पत्तियां का स्क्रब बनाना होगा। हम बताते है ये कैसे बनेगा।
रोज़ स्क्रब बनाने की विधि और फायदे
एक गुलाब का फूल लें और उसकी पत्तियों को सावधानीपूर्वक अलग कर लें। इसके बाद, गुलाब की 10 से 12 पत्तियां, एक कप चीनी के लिए पर्याप्त होती हैं। अब एक कप चीनी लें और दोनों को मिला लें और एक मिक्सर में अच्छे से मिला लें। इस प्रकार, आपका स्क्रब तैयार है जो आपकी त्वचा में निखार ला देता है। इस स्क्रब को आप अपनी बॉडी और त्वचा पर अच्छे से लगाकर मसाज़ करें, मिनटों में ही आपकी टैनिंग सही हो जाएगी।
प्रतिदिन इस स्क्रब के इस्तेमाल से शरीर की मृत त्वचा निकल जाती है। ये छिद्रों को खोल देता है और दाने व पिम्पल होने से बचाता है। गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो त्वचा को प्रभावी ढंग से टैनिंग से मुक्त करता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS