दिल्ली के रामजस कॉलेज में चल रहे घमाशान में अब सियासत के लोग भी उतर आये हैं. इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने गुरमेहर कौर का समर्थन किया है.
मुख्तार को है मलाल, बीजेपी ने नहीं दिया मुस्लिमों को टिकट
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह कौर की लड़ाई में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा वह उन सभी के साथ हैं जो अपने अधिकारों और बोलने की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
I’m with you & all those who stand for their rights & freedom of speech.Nation is proud of you for fighting fascist forces:Vadra to Gurmehar pic.twitter.com/f4jpyCeNrV
— ANI (@ANI_news) February 28, 2017
हमलावरों के लिए क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
गुरमेहर कौर को रेप की धमकियों और गालियों दने वालों के लिए वाड्रा ने लिखा,
“यह बेहद शर्मनाक है कि देश के माननीय नागरिक एक सम्मानित महिला को ट्रोल कर रहे हैं.”
वाड्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि देश के लिए शहीद हुए आर्मी मैन की बेटी को रेप जैसी धमकियां देकर ट्रोल किया जा रहा है.
रामजस कॉलेज विवाद : ABVP ने डीयू में निकाला; तिरंगा मार्च;
उन्होंने आगे लिखा कि गुरमेहर अपने पक्ष के लिए मजबूती से खड़ी हुई हैं और इस पर पूरे देश को गर्व है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि यह (ट्रोल) बहुत घिनौना और शर्मनाक है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS