रेल में यात्रा के दौरान आप अगर कोई भी खाने पीने का सामान खरीदते है और अगर उसकी कीमत पर आप तोलमोल नहीं करते हैं तो यह आप की गलती है.
कीमत को लेकर पूछताछ करना आप का हक़ है. कई बार ऐसा होता है कि आप ट्रेन में 15 रूपए की बोतल को 20 रूपए में भी ख़रीद लेते हैं. लेकिन अब मोलतोल करने का वक़्त आ गया है.
योगी दिलायेंगे प्यार में धोखाबाजी करने वालों को सजा
ऐसे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोमवार को आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर खाने-पीने की चीजों के आधिकारिक दाम बताए हैं.
रेल में किसकी कितनी कीमत होगी
Catering charges of #IndianRailway https://t.co/IRt8NqdnUL via @YouTube#Catering #IndianRailwayFood
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 17, 2017
ट्वीट के मुताबिक, टी-बैग के साथ चाय/कॉफी की कीमत 7 रुपये है. एक लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की कीमत 15 रुपये और स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 30 रुपये है. आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में स्पष्ट किया है कि ये दाम सिर्फ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए हैं. राजधानी, शताब्दी और दूरंतो समेत अन्य लग्जरी ट्रेनों में खाद्य सामग्री की अलग दर तय है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 35 रुपये है.
रेल में खाने के मेन्यू के बारे में भी पूरी जानकारी देते हुए बताया गया है कि वेज थाली पर 50 रुपये चार्ज तय है, जबकि 55 रुपये में नॉन वेज खाना मिलेगा. खाने में 250 मिली पानी की बोतल भी शामिल है. आईआरसीटीसी ने कहा कि उन्हें खाना या नाश्ते लेने पर वेंडर से बिल जरूर लेना चाहिए.
Facebook
Twitter
Google+
RSS