पेरिस: फ्रेंच फुटबॉल के लेजेंड माने जाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी रेमंड कोपा, जिन्होंने तीन बार रियल मेैड्रिड के साथ 1950 के दशक में यूरोपियन कप जीता था का आज पेरिस में देहांत हो गया.
उनके देहांत पर फ्रेंच फुटबॉल लीग ने इस हफ्ते होने वाले फ्रेंच लीग के सारे मैचों में रेमंड कोपा के सम्मान के लिए एक मिनट का मौन रखने की घोषणा की है.
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
रेमंड कोपा उत्तरी फ्रांस के एक गरीब परिवार से थे. उन्होंने कड़ी मेहनत कर फुटबॉल में अपनी एक अलग पहचान बनाई और इतिहास के महान खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज किया.
जीत चुके है Ballon d’or
अपने कैरियर के चरम पर इन्होंने रियल मैड्रिड, अल्फ्रेडो डी स्तेफानो और फेरेंक पुस्कास क्लब से खेला और 1950 के दशक में तीन यूरोपियन कप टाइटल्स जीतने वाली टीम के हिस्सा रहे.
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
रेमंड कोपा को 1958 को Ballon d’or प्लेयर ऑफ़ द इयर से भी नवाज़ा गया था.
स्पेेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने उनके देहांत पर कहा कि फुटबॉल जगत ने आज एक “महान स्टार” को खोया है.
“वे एक उत्तम तकनीक के खिलाड़ी थे,” .
” रेमंड कोपा फ्रांसीसी युग के महान सितारों में से एक बने हुए है.”
कोपा फ्रांस की उस टीम का भी हिस्सा रहे जो 1958 वर्ल्ड कप के सेमी-फाइनल मुकाबले में पेले की टीम ब्राज़ील से हारी थी.
रेमंड कोपा के दामाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज दिन में 8 बजे के आसपास रेमंड की बीमारी के ज्यादा बढ़ने से उनका देहांत हो गया. वे 85 साल के थे.
उनके देहांत पर फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि कोपा फ्रांस के सबसे पसंद किये जाने वाले खिलाडि़यों में से एक थे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS