टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने बनाया रिकॉर्ड और रिकॉर्ड ये रहा कि अपनी शुरुआत के पहले ही महीने में 1.6 करोड़ ग्राहक बनाए हैं। यहीं नहीं तकरीबन हर दिन कंपनी से छह लाख लोग जुड़ रहे है। इस रिकार्ड से ख़ुद कंपनी के मालिक भी हैरान है।
इस मौके पर कंपनी के एक अधिकारी ने कहा यह अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है क्योंकि उसने यह उपलब्धि दुनिया की किसी भी अन्य दूरसंचार कंपनी या स्टार्टअप से ज्यादा तेजी से हासिल की है चाहे वह फेसबुक हो, वाट्सऐप या स्पाइक हो। कंपनी की ओर से आगे कहा गया है ”हमें खुशी है कि लोग इस बात को समझ रहे हैं और हमारी सेवाओं का पूरा इस्तेमाल कर रहे है।
जियो का उद्देश्य डेटा की ताकत से हर भारतीय को सशक्त बनाना है।”
5 सितंबर को कंपनी ने की थी शुरुआत
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 4जी सेवाओं की शुरुआत औपचारिक रूप से पांच सितंबर को की थी और इतने इतने कम समय में ही कंपनी ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रही है।
भारत के इस बाजार में नई-नई दाखिल होने वाली इस कंपनी का कहना है कि उसने पहले 26 दिन में ही 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल किए हैं। ग़ौरतलब है कि रिलायंस जियो फिलहाल ‘वेलकम ऑफर’ अवधि में चल रही है जिसके तहत उसकी सारी सेवाएं इस दिसंबर तक बिलकुल मुफ़्त हैं।
कंपनी ने हाल ही में आईफोन के नए ग्राहकों के लिए अपने सारी सेवाएं एक साल यानी दिसंबर 2017 के आखिर तक मुफ्त देने की विशेष योजना की घोषणा की। कंपनी जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
नई टेक्नीक अपना रही है कंपनी
कंपनी सिम एक्टिवेशन की आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है जिसमें आधार कार्ड धारक का नया सिम कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट हो जाता है।
ट्विटर पर ट्रेंडिंग है रिलायंस
Congratulations to Reliance Jio for adding 16 million subscribers in mere 26 days to set a world record! #JioWorldRecord
— Narendra Goyal (@nareng147) October 9, 2016
Finally Reliance succesfully marketed SIM via #jio ,Super Keep Giving Competition to other telecom operators @reliancejio #JioWorldRecord
— Ravindar.R (@ravindarmedia) October 9, 2016
https://twitter.com/sriramForU/status/785129724913803264
Fastest Century – @ABdeVilliers17
Fastest Sprint – @usainbolt
Fastest Growing Startup – @reliancejio #JioWorldRecord #Proud2BeAnIndian— Ajay Kudva (@ajaykudva) October 9, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS