रिलायंस जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. अब जियो ने अनलिमिटेड प्लान शुरू कर दिया है, जिसके तहत 31 मार्च के बाद कस्टमर्स को अनलिमिटेड प्लान लेने के लिए 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप एनरोलमेंट लेना होगा.
जियो का ये बेहतरीन ऑफर लगा सकता आइडिया, एयरटेल और वोडाफोन की वाट
इसके बाद महीने में 303 के रिचार्ज करने पर रोज़ 1 जीबी 4 डाटा (इसके बाद 128 केबीपीएस), मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉल समेत जियो की सारी सर्विसेज़ फ्री मिलेंगी.
बात यहीं ख़त्म नहीं होती. जियो की वजह से अब रिलायंस आपको मालामाल भी कर सकता है. दरअसल जियो के टैरिफ प्लान के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का स्टॉक्स 10 फीसदी की तेजी के साथ 8 साल के टॉप पर पहुंच गया है.
रिलायंस जियो को जीने नहीं देंगे, अंबानी और उनके तीन नए दोस्त
हाल ये है कि एक दिन में कंपनी की मार्केट कैप में करीब 38731 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. इससे पहले आरआईएल का स्टॉक्स जून 2009 में इस लेवल से ऊपर था.
साफ़ है कि अगर अभी आप रिलायंस के स्टॉक खरीदते या बेचते हैं तो किसी भी सूरत में यह सौदा घाटे का नहीं होगा.
आरआईएल में रिकॉर्ड तेजी की वजह से स्टॉक मार्केट भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया. बीएसई पर कंपनी का स्टॉक करीब 11 फीसदी तेजी के साथ 1205 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वहीँ निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 3.57 फीसदी की बढ़त के साथ 11,418 के स्तर पर बंद हुआ.
इतना ही नहीं, एचडीएफसी को पछाड़ते हुए आरआईएल मार्केट कैप के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी बन गई है.
क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप
Facebook
Twitter
Google+
RSS