रिलायंस जियो अब रोज एक नहीं, बल्कि 100 जीबी 4जी डाटा देगा.
यह कोई स्कीम नहीं बल्कि हैक है, जो यूट्यूब पर वायरल हो गया है.
रिलायंस जियो का ये ऑफर 31 मार्च के बाद भी अगले 3 महीने यूजर्स को मिलेगा!
यूट्यूब पर वायरल इस वीडियो के मुताबिक आप रोजाना 100 जीबी 4जी डेटा यूज़ कर सकते हैं.
इसके लिए एक खास तरह की तकनीक बताई गई है, जो हर स्मार्टफोन में होती है.
यह कितनी सही या गलत है, यह तो हमें नहीं पता, लेकिन वीडियो के मुताबिक इस तकनीक के इस्तेमाल से माई जियो ऐप में डाटा यूजेस हमेशा 0 ही दिखाएगा.
नेटवर्क प्रॉब्लम है तो फ्री मिलेगा इन्टरनेट, ‘जियो’ को जीने नहीं देगी ये सर्विस
रिलायंस जियो पर देखें ये वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=5mchUYKCSY0
इस मामले में रिलायंस जियो है देश के सभी टेलीकॉम कंपनियों से पीछे
वैसे, चीन की मशहूर कम्पनी अलीबाबा ने भी तय कर लिया है कि वह जियो को जीने नहीं देगी. अलीबाबा फ्री इन्टरनेट के लिए टेलिकॉम और वाई-फाई ऑपरेटर्स से बातचीत कर रही है.
अलीबाबा के ओवरसीज मोबाइल बिजनेस प्रेसिडेंट जैक हुआंग बताते हैं, ‘हमारी कोशिश रहेगी कि कम कीमत या फ्री में डाटा दें. इसके लिए कई सर्विस प्रोवाइडर्स और वाई-फाई ऑपरेटर्स से बात की रही है.’
अलीबाबा पहले उन राज्यों में फ्री इन्टरनेट देगा, जहां कनेक्शन प्रॉब्लम ज्यादा रहती है. यानी आने वाले समय में अगर आपका नेटवर्क ख़राब है तो भी इन्टरनेट फ्री और झमाझम मिलेगा.
ऐसा हुआ तो मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS