गैजेट डेस्क- गैजेट भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में लोकप्रिय होने के बाद रिलयांस जिओ टेलीविजन सेक्टर में डीटीएस सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही यह सर्विस पेश कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती प्लान 49 से 55 रुपये और अधिकतम कीमत 200 से 250 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
आपको बता दें कि रिलयांस ने अपनी फ्री 4जी मोबाइल सर्विस 5 सितंबर 2016 से शुरु की थी.
रिलायंस डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की फोटो हुई लीक:
हाल ही में रिलायंस डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की फोटो सामने आई है. फोटो में डीटीएच सेट टॉप बॉक्स के साथ रिमोट दिखाई दे रहा है.
ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी डीटीएच सर्विस पेश कर सकती है.
फ्री ऑफर के साथ लॉन्च हो सकती है सर्विस:
जैसे रिलायंस जिओ ने मोबाइल सर्विस फ्री शुरु की थी. ठीक वैसे ही डीटीएच सर्विस भी फ्री लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
आपको बता दें कि जिओ की लॉन्चिंग के बाद से अब तक लगभग 7.5 करोड़ लोग कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं. कंपनी के साथ कम समय में ज्यादा यूजर्स जुड़ने का बड़ा कारण फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और रोमिंग है.
ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंपनी जिओ सिम की तरह डीटीएच सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS