कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार इस समय चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर जानकर निशाना साध रहे हैं वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर ज़ुबानी हमला कर रहे हैं।
कुशीनगर के तमकुहीराज व पडरौना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैलियों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे। बोले मोदी जी रिश्ता बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन निभाना नहीं जानते।
इसे भी पढ़िए: फिर शुरू हुआ पोस्टर वार, अखिलेश-राहुल को बताया नायक, मोदी, शाह और ओवैसी को बताया खलनायक
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने पडरौना में कहा था पीएम बनाओ, सौ दिन में पडरौना की बंद मिल चालू करा दूंगा। लेकिन नहीं किया। कर्ज माफ किया, लेकिन देश के चुनिन्दा 50 अमीरों का। राहुल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं गंगा मां ने अपने बेटे को गुजरात से बुलाया है। तो क्या पूरे देश की गंगा मां के वही इकलौते बेटे हैं। 1200 करोड़ माल्या का माफ कर दिया, लेकिन रिश्ता निभाना चाहते तो महज 20 करोड़ देकर पडरौना की मिल चालू करा देते।
विकास के लिए हुआ है गठबंधन
राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि यूपी में गठबंधन विकास के लिया हुआ है। अखिलेश जी के साथ उन्होंने तय किया है कि गठबंधन की सरकार बनने पर 5 महिला विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। यूपी के शहरों की उत्पादकता के आधार पर उद्यम लगाए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान कीटनाशक की बोतल हाथ में लेकर सोचता है कि इसको मैं पी जाऊं, आत्महत्या कर लूं। राहुल ने कहा कि किसान की आवाज पीएम मोदी तक नहीं जा रही है।
यह भी देखें: चाहते हैं हर दिन रहे बेहतर तो रोजाना लगाएं अलग तिलक
प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कि वे बहुत काम करते हैं। सभी को खाली कर सबका काम ले लिया। अपनी पिक्चर के डायरेक्टर से लेकर नायक, नायिका और सब कुछ वहीं हैं। लेकिन अब समय आ गया है। कांग्रेस-सपा गठबंधन उन्हें खाली कर आराम करने का पूरा मौका देने जा रही है।
गौरतलब है कि राज्य में छठे चरण में सात जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाया जा रहा है, जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ तथा बलिया शामिल हैं। इन जिलों में 4 मार्च को वोटिंग होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS