नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बुधवार रात हैक कर लिया गया और इस पर अपशब्द भरे ट्वीट पोस्ट कर दिए गए. घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए उनके कार्यालय ने कहा कि समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
अब उड़ेगी जियो की नींद, यह कंपनी देगी लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग
हैकिंग के बाद कांग्रेस ने सभी भारतीयों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल उठाए और कहा कि यह देश में मौजूद फासीवादी संस्कति की असुरक्षा को दिखाता है। गांधी का अकाउंट पौने नौ बजे रात हैक हुआ और उसपर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिए गए जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया गया।
हैकरों ने राहुल गांधी के प्रोफाइल से उनकी तस्वीर भी हटा दी और अकाउंट के टाइटल की जगह गाली लिख दी. बताया जा रहा है कि कुछ ही मिनट के अंदर राहुल के ट्विटर हैंडल से कम से कम सात आपत्तिजनक ट्वीट किए गए.
बीजेपी ने किया खुलासा – परिवर्तन यात्रा किसके पैसों से की, कहां से आया धन
कांग्रेस प्रवक्ता ने रणदीप सुरजेवाला ने इसे निर्लज, अनैतिक और दुष्ट आचरण करार देते हुए आज की फ़ैसिस्टवाद संस्कृति का प्रतिबिंब बताया. उन्होंने हैकिंग को एक अच्छे से गढ़ी गयी साजिश बताया और भारत की डिजिटल सेफ्टी पर सवाल उठाया.
Hacking of@OfficeofRG proves lack of Digital safety around each one of us. Every digital info can be accessed, altered, morphed & modified.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 30, 2016
हमारे धैर्य को भारत न समझे कमजोरी: जनरल शरीफ
राहुल गाँधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किये गए ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट. यूजर इसे अपनी सहमति से ही देखे!
अकाउंट हैक होने के बाद ट्विटर पर राहुल गाँधी का खूब मजाक उड़ाया गया.
एक ट्रोल अकाउंट ने राहुल गाँधी को लिखा की जब मोदी ने अपने अकाउंट का विवरण देने को कहा था तब उनका मतलब अपने ट्विटर अकाउंट से नहीं था.
Dear #RahulGandhi,
When Modi Said Declare Your Account Details,He Didn't Mean Twitter Account Details As Well. 😉#RahulHacked #PappuHacked
— Sir Jadeja (@SirJadeja) November 30, 2016
एक और यूजर ने लिखा की कांग्रेसी सिर्फ स्विस बैंक का अकाउंट ही अच्छा चला पाते हैं, ट्विटर का नहीं.
Please don't blame #RahulGandhi. Twitter is not a Swiss company and Congress is only good at managing Swiss accounts.#RaGaHacked
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) November 30, 2016
https://twitter.com/MitAntil/status/804134713698959362
Facebook
Twitter
Google+
RSS