लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार आखिरी पड़ाव पर है। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। सभी राजनीतिक दाल मौजूदा समय में पूर्वांचल में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज जनपद महाराजगंज और वाराणसी में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह है शेड्यूल
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी 12.30 बजे जनपद महाराजगंज के जीएसवीएस इंटर कॉलेज के मैदान में और दोपहर दो बजे हड़पुर स्थित आर के कान्वेंट स्कूल में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी तरह जनपद वाराणसी के पिंडरा में राहुल गांधी 16.15 बजे नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़िए: फिर शुरू हुआ पोस्टर वार, अखिलेश-राहुल को बताया नायक, मोदी, शाह और ओवैसी को बताया खलनायक
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को कुशीनगर के तमकुहीराज व पडरौना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे। बोले मोदी जी रिश्ता बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन निभाना नहीं जानते।
पीएम मोदी पर राहुल का वार
राहुल गांधी बोले कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने पडरौना में कहा था पीएम बनाओ, सौ दिन में पडरौना की बंद मिल चालू करा दूंगा। लेकिन नहीं किया। कर्ज माफ किया, लेकिन देश के चुनिन्दा 50 अमीरों का।
यह भी देखें: चाहते हैं हर दिन रहे बेहतर तो रोजाना लगाएं अलग तिलक
राहुल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं गंगा मां ने अपने बेटे को गुजरात से बुलाया है। तो क्या पूरे देश की गंगा मां के वही इकलौते बेटे हैं। 1200 करोड़ माल्या का माफ कर दिया, लेकिन रिश्ता निभाना चाहते तो महज 20 करोड़ देकर पडरौना की मिल चालू करा देते।
Facebook
Twitter
Google+
RSS