फैजाबाद। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दुराचार के आरोप में गिरफ्तारी से बच रहे मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को आत्मसमर्पण करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री ने ऐसा नहीं किया तो फिर पुलिस को अपना काम करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर दिशा-निर्देश भी दिये हैं।
राज्यपाल शनिवार को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में आयोजित 18वें दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने जेएनयू व दिल्ली विश्वविद्यालय में देश के खिलाफ बोलने की आजादी मांगे जाने के बाद मचे बवाल पर कहा कि राजनीति विश्वविद्यालय में करनी चाहिए लेकिन शुद्ध राजनीति। एक सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पार्कों की सफाई के बाबत टीका-टिप्पणी करना ठीक नहीं है। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राम नाईक ने कहा है कि जीवन में सफल होना है तो सूरज की तरह हमेशा चलते रहो।
Facebook
Twitter
Google+
RSS